कितनी होती है उपराष्ट्रपति की सैलरी ? क्या-क्या मिलती हैं खास सुविधाएं… यहां जानिए डिटेल में…

नई दिल्ली. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो जाएगा. क्या आपको पता है कि भारत के उपराष्ट्रपति को कितनी सरकारी सुविधाएं और सैलरी मिलती है…?



कितना अलग है उपराष्ट्रपति का चुनाव –
उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के सदस्य हिस्सा लेते है। इसमें राज्यसभा में कुल 245 और लोकसभा के 545 सांसद वोट देते हैं. उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनी निर्वाचक मंडल अर्थात इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए किया जाता है. उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से होता है.

कौन लड़ सकता है उपराष्ट्रपति का चुनाव –
सबसे पहले पको ये जानना आवश्यक है, कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन लड़ सकता है, तो बता दें कि 35 साल उम्र पूरा कर चुका कोई भी व्यक्ति उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है. उम्मीदवार को कम से कम 20 संसद सदस्यों को प्रस्तावक और कम से कम 20 संसद सदस्यों को समर्थक के रूप में नामित कराना होता है. उम्मीदवार संसद के किसी सदन या राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हो तो उसे सदन की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ता है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने वाले 15,000 रुपये की जमानत राशि भी जमा करनी होती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

उपराष्ट्रपति की सैलरी –
भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है. इस पद के लिए उन्हें संसद अधिकारी के सैलरी और भत्ते अधिनियम, 1953 के तहत सैलरी देने का प्रावधान है उपराष्ट्रपति को हर महीने 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के अन्य भत्ते भी मिलते हैं. उपराष्ट्रपति को दैनिक भत्ता, चिकित्सा, मुफ्त आवास, यात्रा और अन्य सुविधाओं के लाभ भी मिलते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

उपराष्ट्रपति की सुविधाएं –

उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति जितनी सैलरी मिलती है. राष्ट्रपति की गैर-मौजूदगी में उपराष्ट्रपति को सभी जिम्मेदारियों को निभानी पड़ती है. ऐसे में उन्हें राष्ट्रपति की सैलरी और सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा उपराष्ट्रपति को सरकारी स्टॉफ भी दिया जाता है, वही उपराष्ट्रपति के लिए पेंशन वेतन का 50% है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!