ZIM vs IND: आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेविन

नई दिल्ली – भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज हो रही है। जिसमें भारत ने पहले ही वनडे में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत लिया था। वहीं आज यानि 20 अगस्त को जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेला जाना है। जैसा की आप सभी को पता है कि पहले वनडे मैच में कोच राहुल द्राविड ने शिखर के साथ शुभमन गिल को ऑपनिंग के लिए भेजा था। जिसमें दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इस आसान जीत के बाद सवाल यह है कि क्या केएल राहुल दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन के साथ अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेंगे?



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

दरअसल, पहले वनडे में केएल राहुल ओपनिंग करने नहीं उतरे थे जिसके बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठे थे। राहुल ने फरवरी के बाद इस दौरे पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस को परखने और लय हासिल करने के लिए भारतीय कप्तान के पास यही तीन मौके है। ऐसे में पहले वनडे में केएल राहुल के ओपनिंग ना करने की वजह से काफी आलोचना हुई थी।

शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा
ZIM vs IND: रणनीति में बदलाव कर अगर दूसरे वनडे में केएल राहुल खुद को पारी का आगाज करने का मौका देते हैं तो शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा, जो इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने पहले वनडे में 72 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। केएल राहुल और शिखर धवन के पारी का आगाज करने से टीम इंडिया का राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI
ZIM vs IND: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान

error: Content is protected !!