दूध और किशमिश के फायदे: एक गिलास दूध में मिलाएं इतनी किशमिश, जानें कैसे करना हैं सेवन..

बता दें कि किशमिश की तासीर गर्म होती है. ऐसे में व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे किशमिश का सेवन सर्दियों में करें. रात को किशमिश को भिगोकर खाया जाए तो इससे सेहत को कई फायदे हो सकते हैं. इससे अलग आप सूखी किशमिश या दूध के साथ किशमिश का सेवन कर सकते हैं.



 

 

यदि व्यक्ति खाली पेट किशमिश का सेवन करता है तो इससे एनीमिया यानी खून की कमी से छुटकारा मिल सकता है. इसके सेवन से थकान और कमजोरी भी दूर हो सकती है.

 

 

किशमिश और दूध पीने के लिए आप दूध में धुली हुई किशमिश उबालें और बने किशमिश के दूध का सेवन करें. इससे अलग आप रातभर भीगी किशमिश को दूध में डालकर पीने से भी कई फायदे हो सकते हैं.

 

 

पाचन क्रिया होगी दुरुस्त, हीमोग्लोबीन बढ़ेगा, हड्डियां मजबूत होंगी, बुखार ठीक होगा, स्किन-बालों के लिए फायदेमंद होगा.

 

 

यदि अखरोट के साथ दूध और किशमिश का सेवन किया जाए तो न केवल दिमाग को तेज बनाया जा सकता है. बल्कि मेमोरा भी शार्प होती है.

error: Content is protected !!