Bhabi Ji Ghar Par Hai: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अंगूरी भाभी, अकाउंट से इतनी मोटी रकम ले उड़े ठग. जानिए क्या है मामला..

Shubhangi Atre Fraud: ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) अपने बेवकूफी भरे रवैया से सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं. लेकिन क्या आपको पता है सभी को हंसाने वाली अंगूरी भाभी यानी कि आपकी प्यारी शुभांगी अत्रे ठगी का शिकार हो गई हैं. इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में खुद अंगूरी भाभी ने किया. खास बात है कि एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत साइबर सेल में भी कर दी है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने बताया कि इस ऑनलाइन ठगी का वो किस तरह से शिकार हुईं और उन्हें कितनी मोटी रकम का चूना लगा है.



 

 

 

ऐसे हुईं ऑनलाइन ठगी का शिकार

बातचीत के दौरान शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने बताया कि वो किस तरह से ठगी की चपेट में आईं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘8 सितंबर को मैं ऑनलाइट चीजें ऑर्डर कर रही थी. ये एक नामचीन फैशन ऐप है. जैसे ही ऑर्डर को बुक किया तो मेरे पात तुरंत फोन आ गया. उन्होंने मेरे घर का पता पूछा. इसके बाद उन्होंने पूछा कि इस ऐप से आपका शॉपिंग करने का एक्सपीरियंस कैसा है. मैं इस ऐप से तीन साल से लगातार शॉपिंग कर रही हूं. इसलिए अभी तक तो सबकुछ ठीक लगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

प्रीमियर मेंबर बताया मुझे

इसके आगे शुभांगी अत्रे ने कहा कि ‘इस फोन कॉल पर दो लड़के और जुड़ गए. उन्होंने कहा कि मैं प्रीमियर मेंबर हूं, इसलिए मुझे एक प्रोडक्ट फ्री देना चाहते हैं. आमतौर पर मैं इस तरह की चीजों को इग्नोर करती हूं. लेकिन मुझे ये सही लगा. इन्होंने कहा का आपको एक जीएसटी अमाउंट बस देना होगा. मैंने जैसे ही पेमेंट किया तो कई और ट्रांजेक्शन हुए और अमाउंट निकल गया. तभी मुझे लगा कि मेरे साथ ठगी हुई है. मैंने सारे एटीएम और कॉर्ड्स ब्लॉक कराए.’

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

9 सितंबर को की साइबर सेल में शिकायत

इसके साथ ही शुभांगी अत्रे ने कहा कि ‘मैंने इस ठगी को लेकर साइबर सेल में शिकायत की है. मैं यशस्वी यादव से मिली जो स्पेशल आईजी है और महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट में काम करते हैं. मेरा काफी बड़ा अमाउंट निकल गया. उम्मीद करती हूं कि ये लोग जल्दी पकड़े जाएंगे. मेरी मेहनत की कमाई थी. मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी मेहनत की कमाई का गलत तरीके से इस्तेमाल करें.’

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!