सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का first look out , पहली बार लंबे बाल और दाढ़ी में इस स्वैग को देख…फिदा हुए फैंस

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर जारी करते हुए फिल्म की पहली झलक शेयर की है। सलमान ने सोमवार को टि्वटर पर फिल्म का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह लद्दाख की घाटियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।



लंबे बाल और दाढ़ी रखे हुए सलमान वीडियो में अपना ट्रेडमार्क चश्मा और ब्रेसलेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ने हिंदी फिल्म जगत में 34 साल पूरे करने के अवसर पर पिछले महीने आधिकारिक तौर पर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

फिल्म में पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम पहले ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था। फिल्म का निर्देशन ‘हाउसफुल 4’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फरहाद सामजी ने किया है।

फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स बैनर के तले किया गया है। सलमान की आगामी फिल्मों में ‘टाइगर 3’ भी है। ‘टाइगर 3’ में सलमान के साथ कैटरीना कैफ अहम भूमिका में दिखाई देंगी। वह शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!