Rubina Dilaik से लेकर Nia Sharma तक… इन हीरोइनों के बोल्ड कपड़े देख थमी रह जाती हैं Urfi Javed की भी सांसें!

रुबीना दिलैक: झलक दिखला जा के सेट पर रुबीना का ‘मर्मेड’ गेटअप काफी रिवीलिंग और बोल्ड था और इस लुक के लिए उन्हें कई लोगों ने उर्फी से कम्पेयर किया गया है.



 

 

 

निक्की तंबोली: निक्की इस तस्वीर में एक डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं लेकिन साड़ी में भी बोल्डनेस में कमी नहीं हो रही है. निक्की का यह लुक काफी ट्रॉल हुआ और इससे लोगों को उर्फी की भी याद आई.

 

 

 

कनिका मान: इस तस्वीर में उर्फी को कड़ी टक्कर दे रही हैं कनिका मान. कनिका यहां बिना ब्लाउज या ब्रा के साड़ी पहनकर फोटो खिंचवा रही हैं.

 

 

 

खुशाली कुमार: खुशाली कुमार की ये ड्रेस उर्फी के एक लुक की हूबहू कॉपी है और खुशाली हद से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी अंदाज में देखने को मिल रही हैं.

 

 

निया शर्मा: निया शर्मा को इस लुक और कई दूसरे लुक्स के लिए भी ‘उर्फी जावेद की कॉपी’ बुलाया गया है. ये फोटो डांस रीएलिटी शो झलक दिखला जा के सेट की है.

error: Content is protected !!