भारतीय टीम एशिया कप में होगी इन या आउट, ऐसे हो सकती है टीम की FINAL में एंट्री, जानें समीकरण

नई दिल्ली। एशिया कप में वापसी के लिए आज होने वाला पाकिस्तान के मैच पर निर्भर करता है। आखिरी ओवर में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए एशिया कप में आगे का सफर काफी मुश्किल हो चुका है। फैंस यह जानने में जुटे हैं कि क्या अब भी ऐसी कोई गुंजाइस है, जिससे भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच सके। लेकिन भारत की अभी भी संभावनाएं है जिससे टीम की वापसी हो सकती है।



टीम इंडिया के फाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। भारत अब फाइनल में ‘अगर-मगर’ के भरोसे ही पहुंच सकता है। अगर आज अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को पटखनी दे दे और फिर श्रीलंका भी अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दे। इसका मतलब पाकिस्तान अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए और भारत अफगानिस्तान को हरा दे तो फिर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों के नाम दो-दो अंक हो जाएंगे और फिर मामला नेट रन रेट पर जाकर अटकेगा। ऐसे हालातों के लिए भारत को अफगानिस्तान पर एक बड़ी जीत दर्ज कर अपने नेट रन रेट को बेहतर करना होगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

ऐसे हो सकती है एंट्री
अफगानिस्तान, पाकिस्तान को हरा दे टीम इंडिया अफगानिस्तान को हरा दे श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे भारत का NRR अफगानिस्तान और पाक से बेहतर अगर आगे के मैच कुछ इस प्रकार के होते है तो टीम इंडिया एशिया कप में वापसी कर सकती है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!