Janjgir Arrest : जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए थे विद्युत करंट, विघुत करंट की चपेट में आने से एक शख्स हुआ था घायल, 2 साल से 7 आरोपी थे फरार, अब हुई सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के कटरा-बिरगहनी जंगल में जानवर का शिकार करने लगाए गए करंट की चपेट में आने के मामले में 2 साल बाद फरार 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, कटरा-बिरगहनी जंगल से गुजरे 11 हजार KV तार से अवैध हुकिंग कर विद्युत करंट जंगली जानवर का शिकार करने के लिए लगाए थे, जिसकी चपेट में आने से शख्स रवि कुमार चेलकर घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 308, 34 और विद्युत अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी और पतासाजी में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

पुलिस ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली कि 2 साल से फरार आरोपियों को इनके निवास स्थान में आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी हीरालाल सरगम, दिलेष पाटले, राजकुमार उर्फ छोटू, प्रनोब उर्फ सेंटी, तानसेन कुर्रे, संजू उर्फ संजीय, आल्हा धनुवार को गिरफ्तार किया है और सभी को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

error: Content is protected !!