Janjgir Arrest : बहु को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली आरोपी सास गिरफ्तार, प्रेम विवाह के बात को लेकर करती थी प्रताड़ित, हसौद पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के परसदा गांव में बहु को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली आरोपी सास बुंदबाई साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है मामले में पुलिस ने आरोपी सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 कर तहत केस दर्ज किया गया.



दरसअल, मृतिका प्रीति साहू की सास बुंदबाई साहू मृतिका को प्रेम विवाह की हो करके पसंद नहीं करती और प्रताड़ित करती थी जिस कारण से दोनों में वाद-विवाद होते रहता था. इसी बात से परेशान होकर प्रीति साहू ने 28 जुलाई 2022 को स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी सास बुंदबाई साहू को परसदा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

error: Content is protected !!