JanjgirChampa Bike Thief : शिक्षक की बाईक की हुई चोरी, डभरा थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के धुरकोट गांव में शिक्षक की बाईक की चोरी हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.



दरअसल, खरकेना निवासी शिक्षक कृपाराम पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बाईक से अपने परिचित तुलाराम पटेल के घर धुरकोट गया हुआ था. बाईक को घर के बाहर खड़ी करके तुलाराम पटेल से मुलाकात करने घर के अंदर चला गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

आधे घंटे बाद जब वापस जाने के लिए घर से बाहर आया तो देखा कि बाईक खड़ी किए हुए स्थान पर नहीं था. कोई अज्ञात चोर बाईक को चोरी करके ले गया था. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, घर के कमरे में सोया था बुजुर्ग, मौके पर पहुंचे TI और पुलिसकर्मी, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!