जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र भोजपुर के रेल्वे लाईन किनारे के एक घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट में रणविजय सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह 5 बजे काम करने के लिए PIL गया था. घर में उसके परिवार के लोग सो रहे थे, जब सुबह उसकी पत्नी झाड़ू लगाने के लिए गई, तब देखी की बाउंड्री के अंदर बैग, डिब्बा बाउंड्री के बाहर पड़ा था, जिसे देखकर रणविजय की पत्नी अपनी आलमारी को देखी तो आलमारी का दरवाजा का लाक खुला हुआ था. आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.