New Price: सीमेंट और सरिया के भाव औंधे मुँह गिरे, दिवाली से पहले घर बनाने का सबसे अच्छा मौका

हम सभी का सपना होता है कि हमारा अपना घर हो और सपने देखने का हक़ हर व्यक्ति को होता है और स पना पूरा करना हमारी मेहनत का परिणाम होता है। अब अपना सपना पूरा करने का वक़्त आ गया है अब आपके अपने घर को लेकर जो सपने थे वो पुरे होने जा रहे है।



आज कि इस महंगाई में लोग घर बनाने का सपना जैसे छोड़ ही चुके हैं। क्योंकि आज कल बच्चों की पढाई और घर के खर्चे भी काफी बढ़ गए हैं पर आपके लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि अब आप अपने सपनो का घर बना सकते हैं क्योंकि हाउस मटेरियल के दाम बहुत काम हो गए हैं जिससे आपको अपना घर बनाने में महंगाई का सामना काम करना पड़ेगा आइये जानते हैं कि किन हाउस मटेरियल पर दाम कम किये गए है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

सीमेंट और सरिया के दाम बहुत कम हो गए
लेटेस्ट न्यूज़ के हिसाब से सीमेंट और सरिया के दाम बहुत कम हो गए हैं। जिसमे टीएमटी सरिया के भाव 65000 प्रति टन के करीब आ गया है जबकि अप्रैल में यह भाव लगभग 75 हज़ार के करीब थे अगर हम सीमेंट के दाम बताये तो पहले 400 रूपए की 50 किलो की सीमेंट की बोरी आती थी लेकिन अब सीमेंट के भावों में गिरावट आ गयी है यह 50 किलो की बोरी 400 से कम भाव में मिल रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

इस सीमेंट और सरिया क्र अलावा मकान बनाने में काम आने वाली अन्य सामग्री जैसे रेत, टाइल्स ,नल, कुण्डी और डस्ट आदि सभी केदामों में काफी गिरावट आ गयी है आप सभी अपने सपनो का मकान बहुत जल्द ही दामों के चलते बना सकते हैं ऐसा होने पर आपके सपने बहुत जल्द ही पूरे होते नज़र आयेंगे। ऐसे ही अन्य अच्छे जानकारियों के लिए हमारे पेज को फॉलो करें। जल्द ही अपने बच्चों के लिए अपना सपनों का घर बनायें

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

Related posts:

error: Content is protected !!