PM नरेंद्र मोदी को मिलेगा सरप्राइज ! सीएम ने पत्र भेज किया आमंत्रित, जानें क्या है…राज्य सरकार का प्लान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर के श्योपुर स्थित कुनो वन्यजीव अभयारण्य में जल्द ही अफ्रीकी चीतों की एंट्री की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं सीएम शिवराज कूनो में चीतों को छोड़ने के प्रोजेक्ट का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराना चाहते हैं।



आपको बता दें कि PM नरेंद्र मोदी के लिए जन्मदिन का यह एक तोहफा होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 8 अफ्रीकी चीते लाने की तैयारी में जुटी है। यह तैयारी वन विभाग के अधिकारी 17 सितंबर के लिए कर रहे हैं। श्योपुर स्थित कुनो वन्यजीव अभयारण्य में नमीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे करीब 8 चीतों को यहां रखने की तैयारी है। इसको लेकर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के अधिकारी रणनीतिक तैयारी में जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कुनो वन्यजीव अभयारण्य में चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि पीएम मोदी 17 सितंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है, वो 72 साल के हो जाएंगे। इसी मौके पर उन्हें मध्य प्रदेश सरकार आमंत्रित करना चाहती है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

error: Content is protected !!