स्वर कोकिला’ की याद में यहां किया जा रहा स्मृति चौक का निर्माण, सौंदर्य बढ़ाने के लिए इन चीजों का कर रहे इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश. अयोध्या के नया घाट (राम की पैड़ी) क्षेत्र में लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वाटर बॉडी होगी और लाइटों का इस्तेमाल होगा। पर्यटन की दृष्टि से इसे तैयार किया जा रहा है। 80% कार्य हो चुका है।



अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्य प्रगति पर है। बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम उनकी याद में रखा जाएगा। ईओ की मानें तो 10 अगस्त से शुरू किया गया प्रोजेक्ट 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। 7 करोड़ 90 लाख की लागत से बन रहे इस स्मृति चौक पर 10.8 मीटर की वीणा लगाई जाएगी और लता मंगेशकर से जुड़ी यादों को भी सहेजा जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!