WORLD’S BIGEST ELECTRONICS MARKET CLOSING: विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक होलसेल मार्केट हो जाएगा बंद, देश की सरकार ने लिया फैसला…जानिए वजह

चीन को दुनियां का इलेक्ट्रॉनिक हब माना जाता है। दुनिया के लगभग सभी देशो में चीन का सामान बिकता है। लेकिन चीन सरकार नें एक बड़ा फैसला लेते हुए दुनिया के सबसे बड़े इलेक्टॉनिक होलसेल मार्केट बंद करनें का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार नें इस आदेश को कई अलग कारणो की वजह से लिया है। जिनमें कोरोना मुख्य है।



जानकारी के लिए मैं बता देता हूं। चीन से निकले कोरोना नें चीन में ही पैर जमा लिया है। चीन के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट SHENJHEN को सरकार नें कुछ दिनो तक बंद करनें के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इस वजह से बंद होगा मार्केट

कोरोना का चीन में कहर जारी हैं वहां विश्व के मुकाबले अधिक संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। चीन दुनिया का सबसे जनसंख्या वाला देश भी है। इसके कारण अन्य देशो के मुकाबले चीन के बाजार में ज्यादा भीड़ भाड़ का सामना करना होता है।

जिसके कारण नॉर्मल स्थित नही बन पाती जिसका उपयोग कर के कोविड से निकला जा सके । इसिलिए सरकार नें भारत जैसे लॉक डाउन लगा दिया है। चीन में एप्पल जैसी नामी कंपनियो के बहुत से पार्ट और चिप वैगेरा बनती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

सभी कंपनियो को जारी किए निर्देश

चीन सरकार नें देश में कार्य कर रही सारी कंपनियोंं को अलर्ट करते हुए कहा है कि, आप बाहर ना निकलें ना भी B2B बिजिनेस को चलाएं। जिससे कि रोड में क्राउड का सीन क्रिएट होता है। सरकार नें एसा करनें पर फाइन लगानें का भी प्रावधान रखा है। इस वजह से दुनिया के कई देशो में इलेक्ट्रॉनिक का मार्केट प्रभावित होनें वाला है।

error: Content is protected !!