Google Chrome Alert: गूगल क्रोम का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Google Chrome: पॉप्युलर सर्चिंग ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chome) के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने एक अलर्ट जारी किया है. नेशनल साइबर एजेंसी CERT-In ने कहा है कि गूगल क्रोम का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है.



 

 

 

इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम ने कुछ गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में कई तरह की सुरक्षा खामियां बताई है. टीम का कहना है कि हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाते हुए यूजर के कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं.

 

 

अगर आप इन क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान रहें नहीं तो हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल निकाल सकते हैं और आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

 

CERT-In की रिपोर्ट क्या कहती है?
-गूगल क्रोम 106.0.5249.61 और उससे ऊपर के वर्जन का इस्तेमाल खतरनाक सिद्ध हो सकता है.
-Mac/linux और विडों 106.0.5249.61/62 वर्जन भी सुरक्षा के दृष्टि से ठीक नहीं है.

 

 

हैकर्स से बचने के लिए क्या करना होगा?
-गूगल (Google) ने विडों, मैक और Linux यूजर के लिए Chrome 106 का स्टेबल वर्जन जारी किया है.
– क्रोम का स्टेबल वर्जन भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
-क्रोम 106.0.5249.61 (Mac/linux) और 106.0.5249.61/62 (विंडो) का फिक्स्ड और इंप्रूवमेंट वर्जन जारी किया गया है.
-गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करते रहें. जैसे अपडेट आए तो उसे इग्नोर न करें.
-गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते वक्त किसी भी फर्जी लिंक या अनजाने लिंक पर क्लिक या वेबसाइट पर विजिट न करें.
-किसी भी वेबसाइट पर अपनी बैंकिंग जानकारी को सेव न करें.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!