Janjgir Politics : पामगढ़ पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, कहा, ‘गौमाता की रक्षा और सम्मान के लिए बीजेपी लड़ाई लड़ेगी, कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर अंदोलन करेगी’, ‘गौमाताओं पर अत्याचार का पाप कांग्रेस सरकार पर लगेगा’, भैंसो गांव में गायों की मौत के मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पहुंचे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि गौमाता की रक्षा और सम्मान के लिए बीजेपी लड़ाई लड़ेगी. साथ ही, कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर अंदोलन करेगी. अरुण साव ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार, गौमाताओं पर अत्याचार कर रही है और इस अत्याचार का पाप कांग्रेस सरकार पर लगेगा.



कांग्रेस सरकार गौमाता की रक्षा नहीं कर पा रही है. भैंसो गांव के जिस गोठान में गायों की मौत हुई है, वह शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष का गांव है. साथ ही, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भी इसी जिले से हैं, फिर भी गौमाताओं पर अन्याय हो रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

उन्होंने कहा कि गायों की मौत उस गांव में हुई है, जो शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष का गांव है. इसी जिले में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहते हैं, फिर भी गोठान में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है, यह घटना दुर्भाग्यजनक है. सरकार को गोठानों के हालात को सुधारने की जरूरत है. प्रदेश में गोठान बदहाल है, यह किसी से छिपी नहीं है, केवल विज्ञापन और कागजों में वाहवाही बटोरी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार, हर वर्ग को ठगने का काम कर रही है और छग को अपराध के साथ माफिया का गढ़ बना दिया है. उन्होंने कहा कि छग में 2023 में कमल खिलेगा और इसके लिए छग के लोगों ने कमर कस लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ता, इस सरकार से डरने वाले नहीं है और कांग्रेस सरकार जो भी गलत करेगी, उसका विरोध सड़क पर उतरकर किया जाएगा.

error: Content is protected !!