जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के पंतोरा गांव में तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार SECL कर्मी को कुचल दिया. हादसे में SECL की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने 1 घन्टे चक्काजाम किया. हादसे के बाद घटनाकारित वाहन को लेकर ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि कोरबा जिले के कनकी गांव के SECL कर्मी हरिराम राजवाड़े, ढेलवाडीह खदान ड्यूटी करने बाइक से जा रहे थे. वे पंतोरा पहुंचे थे कि तेल से भरे टैंकर ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने 1 घण्टे चक्काजाम किया. इस दौरान तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे, जहां पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई.
दूसरी ओर, हादसे के बाद वाहन को लेकर ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, वहीं वाहन की पहचान करने सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.