जांजगीर-चाम्पा. महिला ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद मृतिका महिला के परिजन ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैसदा गांव का है.
दरअसल, बम्हनीडीह ब्लॉक के अफरीद गांव की हेमबाई सूर्यवंशी का 2014 में विवाह नवागढ़ ब्लॉक के भैसदा गांव के रहने वाले दुखहरण सूर्यवंशी से हुई थी. 26 अक्टूबर को हेमबाई ने जहर पी लिया था और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, जहां हेमबाई की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पंचानामा कार्रवाई कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है. दूसरी ओर मृतक महिला के परिजन ने उसके पति दुखहरण पर प्रताड़ना का आरोप लगया है.
मृतक महिला के परिजन ने कहा है कि उसका पति शराब पीकर उसे रोजाना प्रताड़ित करता था और उसके मायके से रुपये लाने की बात करता था. रुपये नहीं लाने पर महिला से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर महिला ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है. मृतक महिला के परिजन ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और उचित कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने और परिजन के बयान के बाद जांच पूर्ण होने पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.