JanjgirChampa : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने वृद्धजन का सम्मान किया, सम्मान पाकर बेहद खुश नजर आए बुजुर्ग

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धजन का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल थे. अध्यक्षता छग महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर ने की.



कार्यक्रम में 30 से ज्यादा वृद्धजन का सम्मान किया गया. साथ ही, यहां नेत्रहीनों का भी सम्मान किया गया. इस दौरान सम्मान से बुजुर्ग बेहद खुश नजर आए.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान करना स्वयं का सम्मान है. सम्मान देकर हमें भी खुशी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

उन्होंने राज्य सरकार से तीर्थ यात्रा योजना को शुरू करने की मांग की है. बुजुर्गों के लिए यह अच्छी योजना है. इस योजना को पुनः शुरू करने चन्देल ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. नारायण चन्देल ने कहा है कि रमन सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू की थी और इस योजना को वर्तमान सरकार ने बन्द कर दिया है. इस योजना के शुरू होने से गरीबों को तीर्थाटन का अवसर मिलेगा, जैसे पहले मिलता था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

चन्देल ने यह भी कहा है कि खोखरा वृद्ध आश्रम में सुविधा का अभाव है, जिसे सरकार को दूर करने की पहल करनी चाहिए. सरकार को विज्ञापन कम देना चाहिए और उस राशि को वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम समेत स्कूल में खर्च करना चाहिए.

error: Content is protected !!