JanjgirChampa News : संगठन को मजबूत बनाने सभी को साथ लेकर करेंगे काम : पंकज शुक्ला, युवा कांग्रेस के जांजगीर-चाम्पा विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद दी प्रतिक्रिया

जांजगीर-चाम्पा. संगठन को मजबूत बनाने सभी को साथ लेकर काम करेंगे और संगठन से युवाओं को जोड़ने की कोशिश होगी. संगठन सशक्त तभी बनता है, जब कार्यकर्ता मजबूत हो, इस दिशा में हर सम्भव कोशिश की जाएगी.



उक्त बातें युवा कांग्रेस के जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने युवाओं की बड़ी भागीदारी हो सकती है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस कार्य में बड़ी भूमिका निभाएगी. कांग्रेस संगठन और युवा कांग्रेस संगठन को ज्यादा मजबूती मिले, इस दिशा में पूरी कोशिश की जाएगी.

पंकज शुक्ला ने उन सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं का आभार जताया है, जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से जीत दिलाने में सहयोग किया. उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव के बाद नतीजे आ गए हैं, लेकिन अब हम सब को मिलकर युवा कांग्रेस संगठन और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए मिलकर करना चाहिए.

error: Content is protected !!