सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के भोथीडीह गांव के फार्म हाउस से अज्ञात चोर ने टुल्लू पंप को चोरी कर लिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खर्री गांव के किसान हरिचरण चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भोथीडीह में जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के फार्म को लीज में लेकर खेत कर रहा था. उस फार्म हाउस में खाद का छिड़काव करने के लिए 3 टुल्लू पंप 1HP का लाकर अलग-अलग जगहों पर लगाया था, जिसमें से 2 टुल्लू पंप एवं 04 फावड़ा को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है. जिसकी रिपोर्ट जैजैपुर थाने में दर्ज कराई गई है. मामले में जैजैपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.