मुंबई. बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ” गुडबाय ” जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक दें वाली है। इस बात का खुलासा खाद एक्टर ने किया। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएगी। इस फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अमिताभ और रश्मिका की जुगलबंदी को देखने के लिए फैंस लम्बे वक़्त से बेकरार है।
7 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज
फिल्म ” गुडबाय ” एक पारिवारिक फिल्म है। जिसमे एंटरटेनमेंट के साथ कॉमेडी का फैंस भारपूर मज़ा मिलेगा। यह फिल्म एक तरह से परिवार की महत्वता के बारे में भी बताती है। इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी एक्साइटेड है। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म दुख, प्यार और सेल्फ-डिस्कवरी का परफेक्ट मिक्स अप है। फिल्म में पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता और अभिषेक खन्ना भी हैं।
150 रुपए में फैंस उठा सकेंगे मूवी देखने का आनंद
इस फिल्म के रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। इस फिल्म को लेकर एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। जिसके अनुसार इस फिल्म की टिकट महज 150 रुपए में फैंस को मिलेगी। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद एक वीडियो के जरिए दिया।
जिसको बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “हमारी फिल्म गुडबाय 7 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है। हमने फैसला लिया है कि 7 अक्टूबर को गुडबाय की टिकट खास होगी। इस दिन टिकट 150 रुपए में उपलब्ध होगी। इसलिए, कृपया अपने परिवार के साथ नजदीकी थिएटर में फिल्म देखने जाएं। वहां मिलते हैं।”