जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय भगत चौक, पुरानी बस्ती जांजगीर में चल रहे अखंड राम नाम सप्ताह यज्ञ में शामिल हुए। वहां उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र वासियों के खुशहाली की कामना की और मोहल्ले वासियों के साथ बैठकर राम नाम का कीर्तन सुना।
ज्ञात हो कि भगत चौक पुरानी बस्ती जांजगीर में विगत 61 वर्षों से मुहल्ले वासियों के द्वारा अखंड राम नाम सप्ताह संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों से लोग संकीर्तन में शामिल होने पहुंचते हैं। इस अवसर पर संरक्षक रामचंद उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, पार्षद जितेंद्र देवांगन, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजू बरेठ, प्रचार प्रसार प्रमुख हरीश राठौर , विनोद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में मुहल्लेवासी उपस्थित थे