मोरबी. गुजरात सरकार ने मोरबी शहर में मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल के एक पुल के टूट जाने की घटना के बाद शुरू किए गए तलाशी अभियान को गुरूवार को समाप्त करने की घोषणा की। इस हादसे में मृतकों की संख्या 135 पर यथावत बनी हुई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
राज्य आपदा आयुक्त ने की तलाशी अभियान को समाप्त करने की घोषणा
राज्य आपदा आयुक्त हर्षद पटेल ने मोरबी का दौरा किया और चल रहे तलाशी अभियान को समाप्त करने की घोषणा की। रविवार को इस हादसे के तुरंत बाद इस अभियान को शुरू किया गया था। हर्षद पटेल ने खोज और बचाव अभियान में शामिल विभिन्न एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति की समीक्षा के बाद अभियान को समाप्त करने की घोषणा की।
135 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि
हालांकि एहतियात के तौर पर स्थानीय दमकल विभाग, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक-एक टीम अगले आदेश तक हादसा स्थल पर तैनात रहेगी। गुजरात के मोरबी शहर में गत रविवार को मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल का केबल पुल टूटने की घटना में अभी तक महिलाओं और बच्चों समेत कुल 135 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है।