अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा मे राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह..

सक्ती: अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा मे महाविद्यालय परिवार के समस्त विद्यार्थी गणों के सहयोग से दिनांक 31अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।



 

 

 

 

महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गणों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल एवं सरस्वती माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश की मदद की और फिर मार्गदर्शन किया भारत के गृह मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे देश की एकता और अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए राष्ट्र की ताकत की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा। डॉ. अरविन्द कुमार जगदेव ने कहा की भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 146 वीं जन्म जयंती है उनका जन्म 31 अक्टूबर और 1875 मे गुजरात के नडियाद में हुआ था हर साल उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो. आशीष दुबे एवं समस्त अतिथि प्राध्यापक गण जिसमे रवि खुटे, हेमन्त चंद्राकर, मनोज शायर , दीप्ति राठौर, कविता वर्मा समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

 

 

 

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे रंगोली प्रतियोगिता मे निर्मला, सरिता, ऋतु,नितु ,ज्योति, भीमावती, नंदकुमार कविता प्रतियोगिता मे डिम्पल,भाषण प्रतियोगिता मे रुपनारायण,निबंध प्रतियोगिता मे गायत्री साहू, दौड़ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक एकता रन फार यूनिटी के साथ दौड़ा गया एवं विभिन्न कार्यक्रम रखा गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाया कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा मैं यहां शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूँ। उक्त कार्यक्रम रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना सिदार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम मे व्यवस्थाक ज्योति प्रकाश यादव, शिव साहू, ऋषि रात्रे, करन साहू, महावीर, प्रदीप, किशन, रजनी, दीपक, दिव्या सहित समस्त विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!