छत्तीसगढ़ में 76% हुआ आरक्षण, विधानसभा में सर्वानुमति से पारित हुआ आरक्षण संशोधन विधेयक, जानें किस वर्ग को मिला कितना आरक्षण. पढ़िए..

विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा खत्म हो गया है और आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वानुमति से पारित अब छत्तीसगढ़ में कुल आरक्षण 76% हुआ है.



 

 

 

जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण मिलेगा. अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा
.  अनुसूचित जाति को 13% आरक्षण मिलेगा. साथ ही, सामान्य EWS वर्ग को 4% आरक्षण मिलेगा
पास विधेयक को राज्यपाल के पास आज ही भेजेंगे
3 वरिष्ठ मंत्री राज्यपाल का हस्ताक्षर कराने जाएंगे.

error: Content is protected !!