जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नैला क्षेत्र के बोड़सरा गांव में आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय ‘आयुष स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल शामिल हुए. यहां मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई और आयुष डॉक्टरों के द्वारा बीमारी से सम्बंधित परामर्श दिया गया.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि लोगों को आयुर्वेद को अपनाना चाहिए. बीमारी को आयुर्वेद जड़ से खत्म किया जा सकता है. आयुर्वेद, इलाज की पुरातन प्रक्रिया है, जिसका काफी महत्व है. यह वजह है कि क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया.
इस मौके पर विवेका गोपाल, बोड़सरा सरपंच अरुण राठौर, डॉ. संजय खरे और सतीश शर्मा समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल थे.