Anupamaa Spoiler: अनु-अनुज के प्यार को ले उड़ी पाखी की नफरत! समर-डिंपल को साथ देख लीला शाह ने मचाया हंगामा, कहानी लेगी बड़ा मोड़. जानिए..

Anupamaa Aaj Ka Episode Update: अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) की कहानी में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान खोने के बाद अनुपमा सीरियल में बड़ा ट्विस्ट लाने का प्लान किया जा रहा है. अनुपमा सीरियल (Anupamaa Latest Episode) के मेकर्स अब अनु-अनुज के रिश्ते को एक बार फिर अग्नि परीक्षा से गुजरता हुआ दिखाएंगे. एक तरफ अपनी ओवरलोड जिम्मेदारियों से दबी अनुपमा (Anupamaa Rupali Ganguly) हर रिश्ते को बचाने की जद्दोजहद में लगी रहती है, वहीं दूसरी तरफ अब अनुज भी उसका साथ देने से अपने हाथ खिंचता नजर आने वाला है.



 

 

 

अनु-अनुज के बीच आएंगी दूरियां

अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial New Episode) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा के बीच मनमुटाव पैदा हो जाता है. पाखी के नाटकों की वजह से जहां अधिक अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा (Rupali Ganguly) भी छोटी अनु पर ध्यान नहीं दे पाती है. छोटी अनु के स्कूल की क्रिसमस एक्टिविटी को अनुपमा भूल जाती है, जिसके कारण अनुज बेहद नाराज हो जाता है. इसके बाद अनुज, अनुपमा (Anupamaa Latest Episode) को शाह परिवार से दूर रहने के लिए कहता है. अनुज का कहना है कि वह सिर्फ शाह परिवार की जिम्मेदारियां निभा रही है, ये भूल ही जाती है कि कपाड़िया परिवार भी उसका है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

 

 

देखिए..

 

https://www.instagram.com/reel/Cl8mSm0Ar0g/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=

 

 

 

अनुज-अनु के बीच पैदा हुए इस मनमुटाव का पाखी पूरी तरह से फायदा उठाती है. वह वनराज को अनुज के खिलाफ एक बार फिर भड़का देती है, जिससे सारा का सारा दोष अनुपमा (Anupamaa Serial Aaj Ka Episode) पर आ जाए और दोनों परिवारों में फिर झगड़ों की बौछार शुरू हो जाए. वहीं अनुज पाखी को कुछ दिनों तक शांत करने के लिए महंगे गिफ्ट्स भिजवा देता है, लेकिन इसके बाद अनुपमा और अधिक दोनों ही अनुज से नाराज हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

 

 

समर-डिंपल आए करीब, बा ने किया हंगामा

अनुपमा (Anupamaa) के बेटे समर और डिंपल के बीच करीबी बढ़ने लगती है. लीला शाह यानी बा डिंपल को समर से दूर रहने की चेतावनी भी देती है. वहीं समर, उन्हें कहता है कि वह एमबीए स्टूडेंट है और उसे काम में मदद कर सकती है. समर और डिंपल की बढ़ती नजदीकियों को देख लीला शाह जमकर हंगामा मचाती हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!