Janjgir News : पंचायत और कृषि मंत्री के द्वारा संविदाकर्मियों से नारियल स्वीकार नहीं करने के मामले ने अब तूल पकड़ा, नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार और मंत्री पर निशाना साधा

जांजगीर-चाम्पा. पंचायत और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा संविदाकर्मियों से नारियल स्वीकार नहीं करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष को संविदाकर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर नारियल भेंटकर ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कांग्रेस सरकार और मंत्री पर निशाना साधा है.



संविदाकर्मी अमित मिरी ने बताया कि दो दिवसीय संविदा नियमितकरण मांग को लेकर मनोकामना पदयात्रा माता कौशल्या के धाम से श्रीफल लेकर आये थे. उसे सभी जनप्रतिनिधियों को सौंपने जा रहे थे और पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे को भी श्रीफल भेंट करने गए थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं ले पाए और मंत्रालय में भेंट करने की बात कही थी.

आज इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल को भी नारियल भेंट किया है और उन्होंने कहा है कि मुद्दे को सदन में उठाने का वादा किया है और जब तक मांग पूर्ण नहीं होती, तब तक सरकार को घेरेंगे. बड़ी बात यह कही है कि संविदाकर्मी, विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करने का भी दम रखते हैं और आने वाले 6 महीनों में अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी विधानसभा में संविदा की ही सरकार आएगी, कोई नियमित सरकार न बन पाए, ऐसा प्रण लिया गया है.

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि संविदा कर्मचारी कृषि एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे से मिलने गए थे तो उन्होंने नारियल स्वीकार नहीं किया था और मंत्रालय में समय लेकर आने को कहा था, जबकि कोई भी कर्मचारी संगठन पहुंचे तो उन्हें समय देकर मिलना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य है कि छग सरकार में बैठी सरकार मिलने और सामान्य शिष्टाचार से भी कतरा रही है, जो प्रजातंत्र, लोकतंत्र में अत्यंत ही दुर्भाग्य की बात है. नारायण चन्देल ने यह कहा है कि सरकार अहंकार में है, जब रावण का अहंकार नहीं काम आया तो ये सरकार है.

error: Content is protected !!