जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शारदा चौक बोंगा तालाब के पास राजमिस्त्री कमलेश सूर्यवंशी में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर के शारदा चौक बोंगा तालाब के पास के रहने वाले राजमिस्त्री कमलेश सूर्यवंशी ने फांसी लगा ली थी, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले के पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल, खुदकुशी के कारण अज्ञात है.
आपको बता दें कि कमलेश सूर्यवंशी के 3 बच्चे हैं और 11 महीने पहले उसकी पत्नी गंगाबाई भी मौत हो चुकी है.