JanjgirChampa Big News : 26 घण्टे बाद मिला एक छात्र का शव, दूसरे छात्र तलाश जारी, SDRF और स्थानीय मछुवारे खोज रहे

JanjgirChampa Big News : 26 घण्टे बाद मिला एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव, दूसरे छात्र दिव्यांश कटकवार की तलाश जारी, SDRF और स्थानीय मछुवारे खोज रहे, बलौदा के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट का मामला



मंगलवार को दोपहर में बलौदा से 8 छात्र, देवरी में पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान 2 छात्र दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन, हसदेव नदी में नहाने चले गए थे, जहां दोनों डूब गए थे. सूचना के बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी टीम के साथ पहुचे थे और गोताखोरों के द्वारा तलाश की जा रही थी. नहीं मिलने पर SDRF की टीम को बुलाया गया था और पिछले 26 घंटो से रेस्क्यू कार्य जारी था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

इसके बाद 10 मछुआरों को बुलाया गया था और जाल फेका गया. यहां मछुआरों ने कई बार प्रयास किया, लेकिन नदी में पानी के बहाव की वजह से जाली रुकी नहीं. बाद में, SDRP की टीम फिर निकली, जिसके बाद प्रांजल देवांगन की लाश मिली है और दिव्यांश कटकवार की तलाश अब जारी है. घटना के बाद प्रांजल के परिजन सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल था.

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पुलिस टीम लगातार मुस्तैद रही. आज रात होने की वजह से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है. कल गुरुवार सुबह से फिर दूसरे छात्र की तलाश में रेस्क्यू कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

 

SP विजय अग्रवाल दूसरी बार पहुंचे मौके पर 

देवरी के पिकनिक स्पॉट, जहां घटना हुई है, वहां एसपी विजय अग्रवाल दो बार पहुंचे. पहले दोपहर में पहुंचे थे और आवश्यक निर्देश दिए थे, फिर छात्र प्रांजल का शव मिलने के वक्त भी एसपी पहुंचे. दूसरे छात्र के रेस्क्यू को लेकर एसपी ने निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!