जांजगीर-चाम्पा. दुष्कर्म के आरोपी वासु शर्मा ने जांजगीर के जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी वासु शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी वासु शर्मा ने जांजगीर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
लोक अभियोजक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि ढाई साल पहले नैला-जांजगीर के वासु शर्मा के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया था. थाने में दुष्कर्म का जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी वासु शर्मा फरार था और उसने हाईकोर्ट बिलासपुर में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने इस पर आपत्ति जताई थी, तब आरोपी वासु शर्मा ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
इसके बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी, लेकिन पीड़िता ने इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ही अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी वासु शर्मा की जमानत को खारिज करते हुए हफ्ते भर के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा था. इसके बाद, आरोपी वाशु शर्मा ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.