JanjgirChampa Fire : 15 एकड़ की पैरावट में लगी आग, घर को भी चपेट में लिया, किसान को हुआ काफी नुकसान

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में रसौटा के किसान के आंगन में रखी पैरावट में आग लग गई. आग फैलने की वजह से किसान का घर भी जल गया है. घटना के वक्त ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और खुद भी आग बुझाने की कोशिश की. आखिरकार, आग किस वजह से लगी है, यह अभी पता नहीं चल सका है. आगज़नी से किसान को काफी नुकसान हुआ है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार, रसौटा के किसान राममनोहर यादव के घर के बाहर 15 एकड़ की पैरावट में आग लग गई थी और आग फैलते हुए किसान के घर में जा पहुंची. राहत की बात रही कि घटना के वक्त कोई भी सदस्य घर में नहीं थे. सूचना मिलने पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

error: Content is protected !!