JanjgirChampa News : बाबा गुरु घासीदास ने दिया ‘मनखे मनखे एक समान’ का संदेश : राजेश अग्रवाल

जांजगीर-चाम्पा. संत बाबा गुरुघासी दास जी की 266वी जयंती 18 दिसंबर को केराझरिया लच्छनपुर स्थित जैतखंभ में नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल के मुख्य अतिथि में मनाई गई ।



कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा जैतखंभ की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया ।

कार्यक्रम में कुलीपोटा सरपंच ओमप्रकाश कुर्रे, जय सतनाम समिति के अध्यक्ष दुर्गा कुर्रे, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, किशन सोनी, विष्णु विश्वकर्मा, मंडी अध्यक्ष चुनामणी राठौर, भागवत देवांगन, छोटू कुर्रे, पुजारी गुहाराम, गेंदराम, चंद्रकांत रात्रे, कुमार गौरव, दिलीप मिरी, धरम लहरे, अभिषेक, राकेश जोशी, योगेश, सूर्यभान, मिलन, बेदराम, ललित, पुनीराम, सतीश, जय, राजा, संतोष, एस के मनहर सहित समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!