JanjgirChampa News : राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेट्रान टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 29 दिसंबर से होगी प्रारंभ, प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपए, द्वितीय और तृतीय के साथ अन्य पुरस्कार, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के मुड़पार (ब) गांव में राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेट्रान टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 29 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा है.



सरपंच नीरज खूंटे ने बताया कि प्रतियोगिया में प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 55 हजार 5 सौ 55 रुपए तृतीय पुरुस्कार 11 हजार 1 सौ 11 रुपए है. यहां क्रिकेट खिलाडियों के लिए प्रवेश शुल्क 3501 रुपए रखा गया है और प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों के लिए नीरज हीरो मोटर्स शो-रूम द्वारा हैट्रिक छक्का लगाने पर 555 रुपए, हैट्रिक विकेट 555 रुपए, हैट्रिक चौका पर 555 रुपए इनाम रखा गया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिया में लगभग 64 टीमें शामिल होगी और यह रात्रकालीन मैच 18 से 20 दिनों तक चलेगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

error: Content is protected !!