जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा आंनद मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिखा. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, स्कूल की प्राचार्य डॉ. सुहासिनी शर्मा, शिक्षिका डॉ. शालिनी श्रीवास्तव और हेडमास्टर प्राची पांडेय समेत स्कूल के स्टाफ मौजूद थे.
आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से आनंद मेला के लिए खाद्य सामग्री बनाई थी, जिसे खरीदने के लिए लोग पहुंचे थे.