JanjgirChampa Thief : बिर्रा की किराना दुकान में 25 हजार रूपए की हुई चोरी, CCTV में कैद हुई तस्वीर, अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के किराना दुकान से 25 हजार रूपए की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के बाद बाइक से भागते दोनों आरोपी सीसी टीवी में कैद हुए हैं. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात दो चोरों के खिलाफ ipc की धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में अरुण कुमार साहू ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बेटे खिलेश कुमार साहू को दोपहर में दुकान में बिठाकर खाना खाने गया था, जब वह खाना खाकर वापस दुकान आया तो देखा कि गल्ला में रखे 25 हजार नहीं था. अरुण कुमार साहू ने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि दो व्यक्ति, मोटर सायकल में आया और 50 रुपए देकर सामान खरीदा एवं 50 रुपए का सीरियल नंबर चेक करना है, कहकर गल्ला चेक करने लगा था, उसी दौरान रुपए को ले गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात दो चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!