मुंबई. सोनी टीवी पर आने वाला प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अपने जोरों-शोरों से चल रहा है. इस हफ्ते नन्हें कंटेस्टेंट शो में पहुंचे हैं. यहां पहुंचे 11 साल के एक जूनियर कंटेस्टेंट ने सेट पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है. महज 11 साल के कंटेस्टेंट आदित्य श्रीवास्तव ने शो पर ऐसा धमाल मचाया कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के दिमाग के परखच्चे उड़ गए.
इतना ही नहीं नन्हे आदित्य के जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन खूब इरिटेट हुए और अपनी सीट से उठ खड़े हुए. हालांकि यह अमिताभ बच्चन का मजाकिया अंदाज था. सेट पर बैठे दर्शक भी यह मनोरंजन देखकर ठहाका लगाते दिखे. Sony TV ने शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
5 दिसंबर को जूनियर कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल
सोनी टीवी ने 5 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में एंटरटेनमेंट का दमदार तड़का नजर आ रहा है. शो में नन्हे कंटेस्टेंट शिरकत करने वाले हैं. प्रोमो में नजर आ रहा है कि हॉट सीट पर बैठे 11 साल के आदित्य अमिताभ बच्चन के सवालों का स्वैग से जवाब देते हैं.