सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के देवरघटा गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि देवरघटा गांव का विनोद आजाद, छिपाकर पाकर महुआ शराब अवैध मात्रा में रखा है, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद आजाद के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
इसी प्रकार देवरघटा गांव से आरोपी सरजू आजाद के पास 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.
मामले में हसौद पुलिस ने दोनों आरोपी विनोद आजाद, सरजू आजाद दोनों के कब्जे से कुल 35 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.






