Sakti Big News : नाला किनारे जुआ खेल रहे 11 जुआरी पकड़ाए, जुआरियों से 39 हजार, 9 बाइक और 2 चारपहिया जब्त, SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई, डभरा SDOP, कई थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाई

सक्ती. जैजैपुर थाना के करौवाडीह गांव में नाले किनारे जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और जुआरियों से 39 हजार रुपये, 9 बाइक और 2 कार को जब्त किया है. मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. खास बात यह रही है कि इस बड़ी कार्रवाई में जैजैपुर थाना प्रभारी और स्टाफ मौजूद नहीं थे.दरअसल, एसपी एमआर आहिरे को सूचना मिली कि जैजैपुर क्षेत्र के करौवाडीह गांव में नाले किनारे जुआ खेला जाता है और बड़ी संख्या में जुआरियों का मजमा लगता है. इस पर एसपी ने एडिशनल एसपी गायत्री सिंह को टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद डभरा एसडीओपी के नेतृत्व में मालखरौदा और हसौद थाना के प्रभारी के साथ ही पुलिस टीम ने दबिश दी. पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा है और जुआरियों से पुलिस ने 39 हजार रुपये, 9 बाइक और 2 कार को जब्त किया है.सबसे बड़ी बात यह है कि जिस थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई, उस टीम में जैजैपुर थाना प्रभारी और पुलिस की टीम नहीं थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जैजैपुर पुलिस के संरक्षण में जुआ का फड़ लग रहा था, जिसके बाद पुलिस टीम में जैजैपुर थाना स्टाफ को शामिल नहीं किया गया और डभरा एसडीओपी के नेतृत्व में टीम ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है.



एसपी एमआर आहिरे ने कहा है कि जहां भी जुआ की शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी. डभरा एसडीओपी के नेतृत्व में आज की कार्रवाई की गई है.

 

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

इन जुआरियों पर हुई कार्रवाई –

जुआ स्थल पर जुआ खेल रहे सुरेन्द्र कश्यप ग्राम गुडरूकला थाना हसौद, दामोदर साहू ग्राम अमलीडीह थाना गिधारी, अगंद श्रीवास ग्राम सलनी थाना जैजैपुर, देवेन्द्र कुमार जोशी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, राकेश कुमार गिरी ग्राम मालखरौदा, धनेश साहू ग्राम देवरघटा थाना डभरा, प्यारे लाल भारती ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, बोध राम बजारे ग्राम नरियरा थाना हसौद, राजकिशोर चंद्रा ग्राम करावाडीह, लीलाधर नामदेव साकिन शिवरीनारायण तथा किशन साहू ग्राम परसदा थाना हसौद जिला-सक्ती पकडे गये।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

error: Content is protected !!