Sakti News : तीन दिवसीय सतनाम मेला में पहुंचे सांसद गुहाराम अजगल्ले, अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के रनपोटा गांव में आयोजित तीन दिवसीय सतनाम मेला में जांजगीर-चाम्पा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले पहुंचे और जैतखाम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.



ग्रामीणों ने गिरौदपुरी में स्थित जैतखाम का मिनी रूप जैतखाम रनपोटा गांव में बनाया गया है, जिसकी भव्यता को देखने के लिए दूर-दूर से सतनाम पंथ के लोग पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

यहां सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि सतनाम पंथ बड़ा पवित्र पंथ है. बाबा गुरुघासी दास इस पंथ के पुरोधा रहे हैं और उनके आदर्शों पर हमें चलना है.

इस मौकेपर भाजपा के जिला मंत्री गोपी सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अमृतलाल साहू, बम्हनीडीह जनपद सदस्य मोहनकुमारी साहू, भाजपा के छपोरा मंडल अध्यक्ष बबलू मैत्री, जैजैपुर मंडल अध्यक्ष सुखदेव खूंटे, अमृतलाल साहू, अशोक बघेल, पंडित देवराम आचार्य सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!