Sakti News : पंचायत स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मानस मंडलियों में दिखा उत्साह

सक्ती. घिवरा गांव में पंचायत स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें घिवरा गांव के मानस मंडली ने काफी सुंदर प्रस्तुति दी.



यहां गांव की प्रथम नागरिक सरपंच दुलौरिन बाई भारद्वाज ने सचिव एवं पंचों के साथ मिलकर श्रीराम जानकी माता के तैलचित्र की पूजा-अर्चना कर मानस गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

यहां सरपंच दुलौरिन बाई भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से मानस गायन के कलाकारों को मंच मिल रहा है कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए राज्य सरकार अवसर प्रदान कर रही है.

मानस गायन प्रतियोगिता में 8 मानस मंडली ने पंजीयन कराया था, जिसमे से 6 मानस मंडली ने प्रस्तुति दी. प्रत्येक मानस मंडली ले लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित किया गया था. पंचायत द्वारा प्रत्येक मंडली को 500-500 रूपये सांत्वना भी दिया गया है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव की सरपंच दुलौरीन बाई भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि घुनारूराम भारद्वाज, सचिव तुलसी पटेल, उपसरपंच कृष्ण कुमार कश्यप, श्याम बाई कश्यप, गंगा बाई कश्यप, कृष्ण कुमार कश्यप, शंकर लाल वर्मा, जनक विश्वकर्मा, कीर्तन लाल कश्यप, रामप्रसाद कश्यप, अरुण कश्यप, उमाशंकर कश्यप, श्यामलाल कश्यप, रमेश कश्यप, भूपेंद्र कश्यप, प्रदीप कश्यप, भागीरथी कश्यप रहित जनप्रतिनिधि, श्रोतागढ़, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

error: Content is protected !!