Tiger 24 : डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखेगी आदमखोर बाघ की कहानी, जिसने हिला दिया था…पूरा सिस्टम

नई दिल्ली. इंसान और जंगल के बीच टकराव कई फिल्मों की कहानी बना है। विद्या बालन की फिल्म शेरनी इसकी एक मिसाल है। अब मैन वर्सेज वाइल्ड विषय पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टाइगर 24- दे मेकिंग ऑफ अ मैन ईटर’ आ रही है, जिसमें एक आदमखोर बाघ की कहानी दिखायी गयी है।



डॉक्यूमेंट्री फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, मगर उससे पहले जयपुर फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी। फिल्म के थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स अनिल थडानी की कम्पनी एए फिल्म्स ने खरीदे हैं।

बाघ ने हिला डाला था पूरा सिस्टम

इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण-निर्देशन वारेन परेरा ने किया है। टाइगर 24 एक ऐसे बाघ की कहानी है, जो अपनी टेरिटरी में आने वाले इंसानों को मार डालता है। उसे आदमखोर घोषित करके चिड़ियाघर में बंद कर दिया जाता है। इसके बाद एक अलग तरह की जंग शुरू होती है।

बाघ को बचाने के लिए लोग एक्टिविस्ट और लोग सड़कों पर उतरते हैं। तर्क दिया जाता है कि बाघ ने जिसको भी मारा है, वो उसके क्षेत्र में थे, फिर वो मैन ईटर कैसे हो गया? इसको लेकर प्रदर्शन होते हैं। यह लड़ाई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचती है।

सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म मुंबई के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी, मगर उससे पहले 8 जनवरी को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग होगी। टाइगर 24 नॉर्थ अमेरिका में रिलीज हो चुकी है और वहां के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मौजूद है।

2022 में ही हुए वाइल्ड स्क्रीन फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री पांडा अवॉर्ड जीत चुकी है। वहीं, जैक्सन वाइल्ड मीडिया अवार्ड्स में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। परेरा ने ‘द टाइगर फंड एलएलसी’ की स्थापना भी की है, जो भारत सरकार के लिए बाघ संरक्षण से संबंधित कंटेंट और फिल्में बनाती है। परेरा की फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री ‘द बामेरा टाइगर’ इस वक्त पोस्ट प्रोडक्शन में है।

विद्या बालन की शेरनी में दिखी थी ऐसी कहानी

2021 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई विद्या बालन की शेरनी की कहानी इसी विषय पर आधारित थी। फिल्म में टी-12 नाम की एक आदमखोर बाघिन की कहानी थी। फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया था। विद्या ने फिल्म में फोरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाया था। बाघिन को लेकर किस तरह स्थानीय राजनीति होती है और मुद्दा राज्य स्तर पर छा जाता है, यह फिल्म की कहानी का मुख्य भाग था।

ऑस्कर तक पहुंचीं डॉक्यूमेंट्री

जंगल, जानवर और इंसानों को समेटने वाली डॉक्यूमेंट्री काफी लोकप्रिय होने लगी हैं और ऑस्कर अवॉर्ड्स तक इनकी धूम रहती है। अगले साल होने जा रहे एकेडमी अवॉर्ड्स में दो वाइल्ड लाइफ डॉक्यूमेंट्री को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। कार्तिकी गोंसाल्विस की ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म सेक्शन में शॉर्ट लिस्ट हुई है। वहीं, शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सेक्शन में शॉर्ट लिस्ट की गयी है।

error: Content is protected !!