नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया है. गिल सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. गिल ने 87 गेंदों पर वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े.
शुभमन गिल को 1000 रन बनाने के लिए 19 पारी का सहारा लेना पड़ा. इससे पहले भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक समान 24-24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. ओवरऑल की बात करें तो शुभमन गिल फखर जमां के बाद सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बने. पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां ने यह उपलब्धि 18 वनडे पारियों में पूरी की है.
शुभमन गिल ने लगातार दूसरा शतक जड़ा
शुभमन गिल की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में धमाकेदार शतक जड़ा था. गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर गिल ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. शुभमन गिल को इस मैच से पहले 106 रन की जरूरत थी. उन्होंने चौका जड़कर अपने एक हजार वनडे रन पूरे किए.