Champa News : चाम्पा का भव्य पारंपरिक गौशाला बाजार आज, लोगों में उत्साह, बरसों से होते आ रहा है आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चाँपा का स्थानीय भव्य पारंपरिक गौशाला बाजार दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित होगा, गौमाता के प्रति विशेष पूजा-अर्चना एवं श्रद्धा के साथ समर्पित होकर मनाया जाने वाला गौशाला बाजार जनमानस के आस्था का केंद्र है,इस पारंपरिक गौशाला बाजार में विभिन्न खेल-तमासे, झूले, दुकानें ,शासकीय -अशासकीय प्रदर्शनी एवं जनोपयोगी जानकारियों के साथ धार्मिक आयोजन भी संपन्न होते हैं,ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद पुनः परंपरा को स्थापित करने का कार्य आयोजन समिति द्वारा करते हुऐ संबंधित दुकानदारों,खेल-तमासों, प्रदर्शनी वालों से अनुरोध किया है कि वे अपना स्थान समय पूर्व सुरक्षित करा लेवें,साथ ही क्षेत्र के जनमानस से आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!