जांजगीर-चाम्पा. देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव का सम्बोधन आज पामगढ़ स्थित चैतन्य महाविद्यालय में होगा. यहां प्रगतिशील कृषक दीनदयाल यादव के द्वारा ‘मशरूम उत्पादन और जैविक खेती’ विषय पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करेंगे.
गौरतलब है कि प्रगतिशील कृषक दीनदयाल यादव, उन्नत कृषि के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं और नए आइडिया के लिए जाने जाते हैं. देश का पहला किसान स्कूल उन्हीं के नेतृत्व में बहेराडीह गांव में खोला गया है, जहां किसान और छात्र पहुंचकर खेती की जानकारी हासिल करते हैं. यहां खेती के 18 विषयों की जानकारी दी जाती है.
आपको बता दें, पामगढ़ के चैतन्य महाविद्यालय प्रबंधन में 10 दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया जा रहा है, जहां खेती के विभिन्न आयामों की जानकारी छात्र-छात्राओं को देने के लिए खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्बोधन के लिए बुलाया जा रहा है.