Farmer School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव का कॉलेज में आज होगा सम्बोधन

जांजगीर-चाम्पा. देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव का सम्बोधन आज पामगढ़ स्थित चैतन्य महाविद्यालय में होगा. यहां प्रगतिशील कृषक दीनदयाल यादव के द्वारा ‘मशरूम उत्पादन और जैविक खेती’ विषय पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करेंगे.



गौरतलब है कि प्रगतिशील कृषक दीनदयाल यादव, उन्नत कृषि के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं और नए आइडिया के लिए जाने जाते हैं. देश का पहला किसान स्कूल उन्हीं के नेतृत्व में बहेराडीह गांव में खोला गया है, जहां किसान और छात्र पहुंचकर खेती की जानकारी हासिल करते हैं. यहां खेती के 18 विषयों की जानकारी दी जाती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

आपको बता दें, पामगढ़ के चैतन्य महाविद्यालय प्रबंधन में 10 दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया जा रहा है, जहां खेती के विभिन्न आयामों की जानकारी छात्र-छात्राओं को देने के लिए खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्बोधन के लिए बुलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!