जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बोड़सरा गांव में बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हुई है. घटना में बाइक सवार गेंदराम पटेल को गंभीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, हाथीटिकरा गांव के रहने वाले गेंदराम पटेल, किसी काम से नैला क्षेत्र के सिवनी गांव बाइक से गया हुआ था और वहां से वह वापस लौट रहा था, तभी वह बोड़सरा गांव के हाईस्कूल के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गई.
घटना के बाद बाइक सवार को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.