जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी रोड पर बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई. घटना में स्कूटी सवार महिला सहित 3 लोगों को चोट हैं. बाइक में 2 लोग और स्कूटी में 1 महिला सवार थी. घटना के बाद तीनों घायलों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में टक्कर होने की सूचना डायल 112 को मिली थी. सूचना के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और घायल स्कूटी सवार महिला, बाइक सवार सनत डोंगरे एवं उसके बेटे विवेक डोंगरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का इलाज जारी है और मामले में पुलिस की जांच जारी है.