Janjgir News : स्वामी विवेकानन्द का जीवन हमेशा युवाओं के लिए आदर्श रहेगा, युवाओं को मिलती है प्रेरणा : इंजी रवि पांडेय

जांजगीर-चाम्पा. ’’उठो, जागो और तब तक मत रूको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए’’ युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी का यह संदेश आज भी युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला है.



उक्त बातें स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा अमेरिका के शिकागो मे विश्व धर्म महासभा मे हमारे देश का प्रतिनिधित्व स्वामी विवेकानंद के द्वारा करना हमारे देश के लिए गौरव का विषय था।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

स्वामी विवेकानंद ने मानव समाज को संदेश देते हुए कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। इस अवसर पर नेतराम दिनकर सरपंच मुनुन्द, जगन्नाथ कश्यप, पवन कश्यप, राकेश कहरा, जागेश्वर यादव, दिलीप देवांगन, भोलू साहू, शरद भारद्वाज, श्वेता सिंह, ज्योति पटेल, संगीता यादव, दामोदर साहू उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!